Gorakhpur News: इंडिगो की तीन उड़ानें अंतिम समय पर कैंसिल, रिफंड भी नहीं मिला- यात्रियों ने किया हंगामा
इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों की परेशानी रविवार को भी कम होती नहीं दिखी। दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू से आने वाली तीन उड़ानें अंतिम समय पर रद्द कर दी गईं, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। एयरपोर्ट प्रशासन और विमानन कंपनी के अधिकारियों ने समझाकर उन्हें शांत कराया। जानकारी के अनुसार, मुंबई से 3:15 बजे, दिल्ली से 4:10 बजे और बंगलूरू से 5:40 बजे आने वाली उड़ानों के रद्द होने की सूचना यात्रियों को अंतिम क्षण में दी गई। यात्री तय शेड्यूल के अनुसार एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। कुछ लोग चेक-इन की लाइन में थे, जबकि कई लोग बोर्डिंग की सूचना का इंतजार कर रहे थे। उड़ानें रद्द होने के बाद इंडिगो के अधिकारियों ने यात्रियों को अगले दिन की टिकट देने का प्रस्ताव रखा लेकिन ज्यादातर यात्रियों ने रिफंड की मांग की। इस बात को लेकर नाराजगी बढ़ गई। यात्रियों का कहना था कि आखिरी समय में उड़ानों का रद्द होना उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्यक्रमों पर बड़ा असर डाल रहा है। हालांकि सुबह एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य थी। दिल्ली से आने वाली पहली फ्लाइट 11:40 बजे मात्र 10 मिनट की देरी से उतरी, वहीं कोलकाता से विमान भी केवल 15 मिनट लेट पहुंचा, जिससे यात्रियों को उम्मीद थी कि दिन का संचालन सुचारू रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुई। रविवार को दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट भी चार घंटे की देरी से आई। वहीं, दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट भी 4:22 घंटे देरी से गई। सोमवार की दो उड़ानें रद्द एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की ओर से फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना 24 घंटे पहले मैसेज के माध्यम से भेजी जा रही है। जिन यात्रियों के ग्रुप टिकट, एजेंट की ओर से जारी टिकट या कंपनी टिकट हैं, वे यात्रा से पहले अपने-अपने एजेंट से अवश्य पुष्टि कर लें। सोमवार को दिल्ली की दोपहर 12:10 बजे वाली फ्लाइट और बंगलूरू की फ्लाइट रद्द है। कुछ दिनों में उड़ान संचालन सामान्य हो जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 00:44 IST
Gorakhpur News: इंडिगो की तीन उड़ानें अंतिम समय पर कैंसिल, रिफंड भी नहीं मिला- यात्रियों ने किया हंगामा #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurNewsInHindi #ThreeIndigoFlightsCancelledFromGorakhpurAirp #IndigoFlightFromGorakhpurAirport #GorakhpurUpdateNews #GorakhpurHindiNews #IndigoNewsInHindi #SubahSamachar
