Rajasthan: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर टोंक में दुखद घटना, दो सगी बहनों समेत तीन बालिकाओं की डूबने से मौत

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर थाना क्षेत्र के गांवड़ी पंचायत अधीन कल्याणपुरा गांव में तीन बालिकाएं काल का ग्रास बन गईं। कल्याणपुरा गांव में सरकारी स्कूल के पास बनी पानी की नाडी में तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। हादसे के बाद गांव वालों ने दो बालिकाओं के शव पानी से बाहर निकाल लिए। घटना की सूचना पर देवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीसरी बालिका के शव को भी बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार घटना कल्याणपुरा गांव में सरकारी स्कूल के पास बनी पानी की नाडी में हुई। हादसा शाम पांच बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक बालिकाओं की पहचान टीना नागर (10) पुत्री मुकेश नागर, किरण (12) मीणा पुत्री नंदकिशोर मीणा व रिया मीणा (9) पुत्री नंदकिशोर मीणा के रूप में हुई है। किरण और रिया दोनों सगी बहने हैं, जिनके पिता शिक्षक हैं। गौरतलब है कि तीनों बालिकाएं काफी देर से लापता थीं। उनकी तलाश करते-करते परिजन नाडी के समीप पहुंचे। जहां उनकी चप्पल पानी में तैरती हुई दिखाई दी। इस पर परिजनों और ग्रामीणों को शंका हुई। तलाश किए जाने पर रिया व किरण के शव तो परिजनों ने निकाल लिए, लेकिन टीना का शव नहीं मिला। थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव की काफी देर तक तलाश की, लेकिन पता नहीं लगा। अंधेरे के चलते तीसरी बालिका के शव निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। रात करीब साढ़े आठ बजे तीसरी बालिका टीना के शव को भी निकाला गया। तीनों बालिकाओं की मौत से परिवार वालों में कोहराम मच हुआ है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में थी शामिल परिजनों ने बताया कि तीनों बालिकाएं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं। इसे लेकर वह ड्रेस आदि की तैयारियों को लेकर जुटी हुई थीं। स्कूल से आने के बाद तीनों बालिकाएं एक साथ नाडी तरफ गई थीं। इसी दरमियान तीनों बालिका डूब गईं। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह बालिकाएं डूबीं वहां गहराई करीब आठ से 10 फीट थी। परिजनों को इस बात का अहसास तक नहीं हुआ कि बालिकाएं नाडी में डूबी हैं। परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार घटना की सूचना पर देवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर बिजली व्यवस्था नहीं होने से खासी परेशानी हुई। तीसरी बालिका के शव को निकालने को लेकर काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने तीन बिजली की मरकरी लगवाई तथा टॉर्च की मदद से शव की तलाश की। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर मेडिकल ऑफिसर को तहरीर दी जा रही है। शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। वहीं, परिजनों ने पोस्टमार्टम करने इंकार कर दिया। इस दौरान मोर्चरी के बाहर थाना प्रभारी जगदीश, एसआई रोडूमल, हेड कांस्टेबल संदीप यादव, पुलिसकर्मी हंसराज समेत मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 11:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर टोंक में दुखद घटना, दो सगी बहनों समेत तीन बालिकाओं की डूबने से मौत #CityStates #Rajasthan #GaondiPanchayat #KalyanpuraVillage #SubahSamachar