Rudraprayag News: अनशन पर बैठे तीन बुजुर्ग, जल्द मांग पूरा करने की उठाई मांग
रुद्रप्रयाग। पूर्वी बंगार क्षेत्र को पश्चिमी बांगर से सड़क से जोड़ने की मांग के लिए बांगर क्षेत्र के तीन बुजुर्ग, केदार सिंह (85), गैणा लाल (75) और शिवलाल आर्य तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने जल्द मांग पूरा करने की मांग की। वहीं जिस सड़क की मांग ग्रामीण कर रहे हैं वह वन क्षेत्र के अंतर्गत आती है। बीते दिनों लोनिवि, वन विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कुरछोला में भूमि का निरीक्षण किया था लेकिन भूमि उपयुक्त न मिलने के कारण मामला अभी अधर में लटक गया है।बुजुर्ग शिवलाल आर्य ने कहा कि यह मांग कई वर्षों से लंबित है। बार-बार आंदोलन और ज्ञापन देने के बावजूद आज तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सड़क बन जाए तो बधाणीताल (किवा) से लेकर भुनाल (भेडारू) तक दर्जनों गांवों को राहत मिलेगी। अनशनकारियों ने चेतावनी दी यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। पूर्वी बांगर निर्माण समिति के बैनर तले चल रहे आमरण अनशन के समर्थन में कांग्रेस के जिला पंचायत उपाध्यक्ष रितु नेगी, पूर्व प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य जगत सिंह पंवार, आलोक नेगी, वीरेंद्र बुटोला, अजय पुंडीर आदि बैठे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:50 IST
Rudraprayag News: अनशन पर बैठे तीन बुजुर्ग, जल्द मांग पूरा करने की उठाई मांग #ThreeElderlyPeopleSatOnAHungerStrikeAndDemandedThatTheirDemandsBeMetSoon. #SubahSamachar
