Meerut News: जाम लगाने पर तीन ई रिक्शाओं को पकड़ा

मवाना। यात्रियों को राहत देने वाले ई रिक्शा अब लोगों के लिए सिरदर्द साबित होने लगे हैं। नगर में इनसे जाम की समस्या पैदा होने लगी है। सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर खड़े तीन ई रिक्शाओं को थाना प्रभारी ने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। नगर में ई रिक्शाओं की बाढ़ सी आ गई है। इस कारण मवाना नगर के मुख्य मार्ग संकरे होने के कारण ई-रिक्शाओं से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। मुख्य मार्ग पर भी ई रिक्शाओं की बेतहाशा संख्या के कारण जाम के हालात पैदा होते रहते हैं। ई रिक्शा चालक मुख्य मार्ग पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास वाले स्थान को पार्किंग समझकर उनके चारों ओर खड़े रहते हैं। इससे वहां जाम के हालात पैदा होते हैं। मंगलवार की सुबह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास खड़ी तीन ई रिक्शाओं को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया। इसके बाद ई रिक्शा चालकों में अफरा-तफरी मच गई। थाना प्रभारी पूनम जादौन का कहना है कि ई रिक्शा के कारण जाम की समस्या पैदा हो रही थी। तीनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 17:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: जाम लगाने पर तीन ई रिक्शाओं को पकड़ा #ThreeE-rickshawsWereCaughtForCreatingAJam. #SubahSamachar