Lucknow News: तीन दिन बीते, न रिपोर्ट का पता, न सैंपल का

लखनऊ। सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी जांच में अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि मरीजों को घंटों कतार में लगने के बाद भी समय पर रिपोर्ट नहीं मिल रही। दो से तीन दिन इंतजार करने के बावजूद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर रिपोर्ट नहीं आ रही, जिसके चलते तीमारदार बार-बार अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। कई मामलों में स्टाफ ने सैंपल किट कम पड़ जाने का बहाना बनाकर मरीजों को दोबारा नमूना देने के लिए लौटा दिया। इससे नाराज परिजनों ने शिकायत भी दर्ज कराई है।बुजुर्ग महिला को तीन दिन बाद भी रिपोर्ट नहींन्यू हैदराबाद निवासी 65 वर्षीय मिथिलेश को दिल की बीमारी है। डॉक्टर ने उनके लिए सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, शुगर, एचबीवनएसी, लिपिड प्रोफाइल और थॉयराइड जांच लिखी थी। 19 सितंबर को वह काउंटर पर घंटों कतार में खड़ी रहीं, तब जाकर सैंपल लिया गया, लेकिन तीन दिन बाद भी मोबाइल पर रिपोर्ट नहीं आई। सोमवार को जब उनके परिजन रिपोर्ट लेने पहुंचे तो काउंटर से उन्हें कमरा नंबर-5 भेज दिया गया। वहां स्टाफ ने सैंपल किट कम पड़ने की बात कहकर जांच न होने की जानकारी दी और दोबारा सैंपल देने को कहा। उन्होंने आपत्ति जताई तो स्टाफ ने अभद्रता भी की।इसी तरह एक अन्य मरीज रामविलास को भी दो दिन बीत जाने के बाद रिपोर्ट नहीं मिली। तीमारदारों का कहना है कि पैथोलॉजी में रोजाना यही समस्या हो रही है। मरीजों को कतार में लगाकर सैंपल तो ले लिया जाता है, लेकिन रिपोर्ट समय पर नहीं मिलती।अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में लापरवाही साबित होने पर संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: तीन दिन बीते, न रिपोर्ट का पता, न सैंपल का #ThreeDaysHavePassed #NeitherTheReportNorTheSampleHasBeenFound. #SubahSamachar