Sirsa News: पटवारियों की तीन दिवसीय हड़ताल शुरू, जमाबंदी सहित अन्य कार्य रूके

सिरसा में विभिन्न मांगों को लेकर जिले के पटवारी तीन दिन तक हड़ताल पर रहेंगे। सोमवार को द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के नेतृत्व में पटवारियों व कानूनगो ने लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हड़ताल की वजह से तीन दिन तक जमाबंदी, रजिस्ट्री व आवासीय प्रमाण पत्र जैसे कार्य बाधित हो जाएंगे। हड़ताल के कारण सोमवार को तहसील कार्यालय व ई दिशा केंद्र में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले में केवल 79 पटवारी हैं और 245 पद रिक्त हैं। पे ग्रेड सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को पटवारी व कानूनगो ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। सुबह सभी पटवारी व कानूनगो पटवार भवन से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और यहां धरना दे दिया और पे ग्रेड की सालों पुरानी मांग न करने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सभी सदस्य 28 दिसंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। यह निर्णय एसोसिएशन ने पहले ही ले लिया था। इसके लिए पिछले दिनों पटवारियों ने काले बिल्ले बांधकर काम किया और सरकार को नोटिस दिया था। पटवारियों का कहना है कि निर्धारित स्वीकृत पदों के अनुसार पटवारी व कानूनगो की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए, जो योजनाएं सीधे राजस्व विभाग से संबंधित नहीं है उनमें से तुरंत पटवारी व कानूनगो की अतिरिक्त ड्यूटी से मुक्त किया जाए। पटवारी व कानूनगो स्थायीकरण की शर्तों को पूर्ण करते हुए हैं उनको तुरंत प्रभाव से स्थायी किया जाए। पटवारी एवं कानूनगो द्वारा प्रस्तुत किए सभी बिलों की एक सप्ताह में कार्यवाही की जाए। सभी कर्मचारियों की एसीआर निर्धारित समय पर संबंधित अधिकारियों द्वारा पूर्व की जाए व टिप्पणी उपरांत उसको पटवारियों की व्यक्तिगत फाइल में लगाया जाए और एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट किया जाए। इस अवसर पर जिला प्रधान लाभ सिंह कानूनगो, स्टेट कोर्डिनेटर हरिश कुमार कानूनगो, उप प्रधान दिंग्विजय सिंह पटवारी, प्रेस सचिव रोहतास वर्मा, महासचिव मुकेश चौधरी, समरसैन कानूनगो, दलवीर पटवारी, शिवजी, संजय व सुमेर तथा सभी जिला प्रधान उपस्थित थे। ये काम रहे बाधित हड़ताल के चलते जमाबंदी, जमीन की रजिस्ट्री, इंतकाल, नकल, जाति प्रमाण पत्र व आवासीय प्रमाण पत्र सहित अनेक कार्य नहीं हो पाए। शनिवार व रविवार को सरकारी अवकाश के कारण लोगों के कार्य नहीं हो पाए। अब तीन दिन चलने वाली हड़ताल से लोगों को काफी परेशानी बढ़ जाएगी। सोमवार केे तहसील कार्यालय व ई दिशा केंद्र में आए लोगों को निराशा होकर ही लौटना पड़ा। ई दिशा केंद्र में प्रति दिन करीब 60 टोकन इन कार्यों से संबंधित काटे जाते हैं। लघु सचिवालय में धरने पर बैठे पटवारी व कानूनगो। संवाद- फोटो : Sirsa

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 23:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirsa News: पटवारियों की तीन दिवसीय हड़ताल शुरू, जमाबंदी सहित अन्य कार्य रूके #CityStates #Haryana #Sirsa #Strike #SirsaNews #SubahSamachar