Meerut News: पश्चिमांचल के 14 जिलों में तीन दिवसीय मेगा कैंप आज से

मेरठ। पश्चिमांचल के 14 जिलों में एमडी ईशा दुहन के निर्देश पर बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए प्रत्येक वितरण खंड पर 15, 16 एवं 17 अक्टूबर को मेगा कैंप अभियान आयोजित किया जाएगा। शिविरों में विद्युत बिल जमा कराने, पीएम सूर्य घर योजना, स्मार्ट मीटर स्थापना, बिल संशोधन, लोड वृद्धि, खराब मीटर बदलने की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। एमडी ने बताया कि आरएमएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण भी कैंप में किया जाएगा। प्रत्येक कैंप में संबंधित अधिशासी अभियंता एवं उपखंड अधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। अधीक्षण अभियंता (वितरण) अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी खंडों में कैंप की समीक्षा करेंगे। एमडी ईशा दुहन ने बताया गया कि इस मेगा कैंप अभियान का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की सभी विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना तथा उन्हें निगम की योजनाओं से जोड़ना है। निगम उपभोक्ता हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।घंटाघर एवं रेलवे रोड क्षेत्रों में आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्तिमेरठ। उपकेंद्र घंटाघर के अंतर्गत 11 केवी फीडर घंटाघर एवं रेलवे रोड के अंतर्गत एसपी सिटी कार्यालय के पीछे 250 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। इस दौरान सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक लाला का बाजार, खैरनगर का कुछ क्षेत्र, कबाड़ी बाजार, रेलवे रोड, दिल्ली रोड इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पश्चिमांचल के 14 जिलों में तीन दिवसीय मेगा कैंप आज से #Three-dayMegaCampIn14DistrictsOfWesternRegionFromToday #SubahSamachar