Jind News: खेल दिवस पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताएं कल से हाेंगी
जींद। खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग की ओर से 29 से 31 अगस्त तक खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा ने बताया कि नवदीप स्टेडियम नरवाना में 29 अगस्त को हॉकी प्रतियोगिता करवाई जाएंगी। इसके अलावा उसी दिन नवदीप स्टेडियम में ही एथलेटिक्स और वाॅलीबॉल प्रतियोगिताएं भी होंगी। वहीं 30 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना में खेल से संबंधित डिबेट प्रतियोगिता भी होगी। वहीं 31 अगस्त को नवदीप स्टेडियम में साइकिल रैली होगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर हिसार, सिरसा या सोनीपत से सांसद को आमंत्रित किया गया है। वहीं समापन पर डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा पहुंचेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:52 IST
Jind News: खेल दिवस पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताएं कल से हाेंगी #News #SubahSamachar