Bilaspur News: पंजाब बॉर्डर पर तीन नाके, हर वाहन की हो रही जांच
-पंजाब बॉर्डर की 26 किलोमीटर सीमा पर हो रही गश्त-पंजाब-हिमाचल सीमा की हर गतिविधि पर है पूरी नजर संवाद न्यूज एजेंसी बिलासपुर/श्री नयना देवी जी। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। पंजाब-हिमाचल सीमा पर गरामोड़ा, कोलांवाला टोबा और ग्वालथाई में तीन नाके स्थापित किए गए हैं। बाहर से आने वाले हर वाहन की कड़ी जांच हो रही है और 26 किलोमीटर लंबी सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।वहीं, दूसरी ओर शनिवार को जिलाधीश बिलासपुर राहुल कुमार माता नयना देवी के दरबार पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालीं और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। पत्रकारों से बातचीत में उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि मंदिर का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है, लेकिन मौजूदा समय में सरकार व प्रशासन की एडवाइजरी का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर चल रहे किसी भी संदेश को बिना जांचे फॉरवर्ड न करें। अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध कॉल या सूचना की जानकारी प्रशासन के 24x7 कंट्रोल रूम को दें। कहा कि रात के समय अनावश्यक यात्रा से बचें और घबराएं नहीं। सतर्क रहें, लेकिन पैनिक न हो। यह जनरल एडवाइजरी सभी के लिए जारी की गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मंदिर पूर्व की भांति तय समय पर ही खुलेगा और बंद होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से मंदिर के विकास के लिए घोषित 100 करोड़ रुपये की राशि से विस्तृत प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मपाल व मंदिर अधिकारी संजीव ने उन्हें माता की चुनरी व फोटो भेंट की। मंदिर कर्मचारी यूनियन की ओर से शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर पुजारी प्रदीप शर्मा, प्रभात शर्मा, कैलाश शर्मा और आदित्य गौतम भी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 18:16 IST
Bilaspur News: पंजाब बॉर्डर पर तीन नाके, हर वाहन की हो रही जांच #ThreeCheckpointsWereSetUpOnThePunjabBorder #EveryVehicleWasChecked #SubahSamachar