UP: तीन बेटों की मौत ने तोड़ दी पिता की रीढ़, रक्षाबंधन पर दिल्ली से घर आया था कशिश; तीनों ने ऐसे छोड़ी दुनिया
यूपी के बिजनौर के शिवालाकलां थाना क्षेत्र के गांव सरकथल के रहने वाले हरि सिंह की बदनसीबी को समय भी दूर नहीं कर पाया। दरअसल हरि सिंह के बड़े बेटे कपिल की साल 2012 में बीमारी के चलते हो गई थी। अब कुएं में उतरे दो बेटों हिमांशु और कशिश के साथ-साथ भतीजे छतरपाल ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। दोनों बेटों की मौत से हरि सिंह की रीढ़ ही टूट गई है। बुढ़ापे का सहारा दुनिया से अलविदा कह गए। परिवार में एक साथ तीन भाइयों की मौत से सभी का रो रोकर बुरा हाल है। बता दें कि रविवार सुबह 11 बजे हिमांशु, कशिश और चचेरा भाई छतरपाल कुएं पर नहाने गए। कुआं पिछले दस दिनों से बंद था, साथ ही कुएं में पानी भी भर गया था। पंपिंग सेट पानी में डूबा हुआ था, जिसके लिए तीनों भाइयों ने पहले रस्सी में बाल्टी बांधकर पानी निकाला। इसके बाद पंपिंग सेट चमकने लगा तो मोटर का पट्टा पंपिंग सेट पर चढ़ाने के लिए छतरपाल कुएं में उतर गया। जहरीली गैस में दम घुटने से छतरपाल नीचे बाकी बचे पानी में गिर गया। इसके बाद कशिश कुएं में उतरा, फिर हिमांशु भी उतर गया। आखिरकार तीनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर देशदीपक सिंह, शिवालाकलां थानाध्यक्ष राजीव शर्मा व नूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह अस्पताल पहुंचे। सीओ ने दोनों परिवारों को ढांढस बधाते हरसंभव मदद कराने का भरोसा दिलाया। शवों को कब्जे में लेकर पचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 15:17 IST
UP: तीन बेटों की मौत ने तोड़ दी पिता की रीढ़, रक्षाबंधन पर दिल्ली से घर आया था कशिश; तीनों ने ऐसे छोड़ी दुनिया #CityStates #Meerut #Bijnor #UttarPradesh #BijnorPolice #SubahSamachar