UP News: बदायूं में पक्षियों का शिकार करने वाले तीन शिकारी गिरफ्तार, थैले में मिले 16 मृत पक्षी

बदायूं में पक्षियों का शिकार करने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 16 मृत पक्षी बरामद किए गए हैं। इन पक्षियों को मारने के बाद भोजन बनाने की तैयारी थी। पशु प्रेमी की सूचना पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोच लिया। बरामद मृत पक्षी आईवीआरआई बरेली भेजे गए हैं। वन दरोगा अशोक कुमार ने बताया कि पशु प्रेमी दीपेश दिवाकर ने सूचना दी थी। बताया था कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंडी समिति के सामने से पुलिस ने तीन शिकारियों को पकड़ा है। उनके पास एक थैले में मृत पक्षी मिले हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और थैले से 16 मृत पक्षी अपने कब्जे में लिए। इनमें दो नीलकंठ, 10 कौवे या कोयल और चार बगुले शामिल थे। इन पक्षियों के पंख नोंच दिए गए थे और केवल मांस बचा था। आरोपियों के पास से मछली पकड़ने के कांटे और चूहे मारने की दो खटका मशीनें भी मिली हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: बदायूं में पक्षियों का शिकार करने वाले तीन शिकारी गिरफ्तार, थैले में मिले 16 मृत पक्षी #CityStates #Budaun #UttarPradesh #BirdHunters #Police #BirdsKills #Crime #Hunters #SubahSamachar