नीट यूजी की परीक्षा में धांधली: पांच लाख लेकर कॉलेज में दाखिला कराने का करते थे दावा, यहां था पहला ठिकाना

नोएडा में नीट यूजी की परीक्षाओं में धांधली कर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को स्पेशल टास्क फोर्स ने शनिवार को सेक्टर-तीन से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास सेफॉर्च्यूनर कार समेत कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनकी ओर से भोले-भाले लोगों को परीक्षा में पास कराने का लालच दिया जाता था और उसके बदले में उनसे पैसे की डिमांड की जाती थी। यही नहीं यह सेक्टर तीन में बाकायदा ऑफिस बनाकर काम भी कर रहे थे। इनपर कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ जारी है। गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान दिल्ली के लक्ष्मीनगर निवासी विक्रम कुमार साह, अनिकेत कुमार शिवपुर वेस्ट सागरपुर दिल्ली निवासी धर्मपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छह कॉलिंग मोबाइल फोन, चार निजी मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, अभ्यर्थियों की डाटा शीट, पेन कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, चैकबुक, एप्पल मैकबुक समेत एक फॉर्च्यूनर कार बरामद हुई है। एसीएफ ने इनकी गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर तीन स्थित बी-17 से की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 05, 2025, 07:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नीट यूजी की परीक्षा में धांधली: पांच लाख लेकर कॉलेज में दाखिला कराने का करते थे दावा, यहां था पहला ठिकाना #CityStates #Noida #UttarPradesh #NeetUgExams #UpStf #SubahSamachar