UP: शादी-पार्टियों से बची बियर की चोरी, फिर अपने ठिकानों से करते थे कालाबाजारी, तीन गिरफ्तार और 504 कैन बरामद
ग्रेटर नोएडा की बिसरख कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बियर की कालाबाजारी के मामले में शनिवार को आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी के पास तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 21 पेटी किब्बा-4 ब्रांड की बियर (कुल 504 कैन) और एक महिंद्रा पिकअप बरामद की है। आरोपी शादी समारोह और इवेंट में बची हुई बियर को चुपके से पिकअप में लादकर अपने ठिकानों पर ले आते थे। फिर इसे अवैध तरीक से सस्ते दामों में बेचते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:50 IST
UP: शादी-पार्टियों से बची बियर की चोरी, फिर अपने ठिकानों से करते थे कालाबाजारी, तीन गिरफ्तार और 504 कैन बरामद #CityStates #Noida #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar
