Gurugram News: मेट्रो परियोजना में बिजली आपूर्ति एवं वितरण प्रणाली तैयार करने के लिए आईं तीन एजेंसियां

कंसल्टेंट 750 वोल्ट डीसी थर्ड रेल ट्रैक्शन विद्युतीकरण, स्काडा प्रणाली का डीपीआर डिजाइन करेगाअमर उजाला ब्यूरोगुुरुग्राम। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के लिए बिजली आपूर्ति एवं वितरण प्रणाली, 750 वोल्ट डीसी थर्ड रेल ट्रैक्शन विद्युतीकरण और स्काडा प्रणाली के लिए विस्तृत डिजाइन परामर्श एजेंसी (डीडीसी) रखने जा रहा है। इसमें मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी कॉरिडोर, बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक स्पर के साथ रेलवे स्टेशन तक शामिल है। इसके लिए तीन कंपनियों ने आवेदन किया है। जीएमआरएल की ओर से मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 28.05 किलोमीटर मेट्रो कॉरिडोर पर निर्माण कार्य शुरू होना है। इसमें बसई से सेक्टर-101 तक मेट्रो की एक लाइन जाएगी और सेक्टर पांच मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन गुड़गांव को जोड़ना है। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर नौ तक 14 मेट्रो स्टेशनों के सिविल वर्क का ठेका एक कंपनी को दिया जा चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रेल में तारों का जाल नहीं दिखाई देगा और संचालन डीसी थर्ड रेल ट्रैक्शन से किया जाना है। ऐसे में इसके बिजली आपूर्ति एवं वितरण प्रणाली के लिए एक विस्तृत डिजाइन परामर्श एजेंसी का रखा जाना है। इसके लिए जीएमआरएल ने टेंडर जारी किया था और तीन कंपनियों ने आवेदन किया है। जीएमआरएल के अनुसार कंपनियों के आवेदनों की जांच चल रही है। जल्द ही एक एजेंसी को कार्य सौंप दिया जाएगा। चयनित एजेंसी को 52 वीक में कार्य पूरा करना होगा। एजेंसी को मेट्रो परियोजना में बिजली संबंधी कार्यों को पूरा कराने में मदद करेगी। स्काडा आधारित परियोजना होने से बिजली प्रणाली में नजर रखने में मदद मिलेगी। एजेंसी को मिलेनियम सिटी सेंटर और साइबर सिटी के बीच कॉरिडोर जिसमें बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक स्पर और रेलवे स्टेशन का भाग की डीपीआर तैयार करेगी। इसमें कुल 28 स्टेशन और सेक्टर-33 डिपो शामिल है। थर्ड रेल परियोजना में रेलवे ट्रैक के साथ-साथ या उसके बीच रखे गए अर्ध-निरंतर कठोर कंडक्टर के माध्यम से ट्रेन को विद्युत शक्ति प्रदान करने की एक विधि है। तीसरी रेल प्रणाली में ट्रेन को बिजली की आपूर्ति के लिए कंडक्टर रेल नामक एक अतिरिक्त रेल ट्रैक का उपयोग किया जाता है। परियोजना में यह स्टेशन है शामिलमिलेनियम सिटी स्टेशन, सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- 6, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर-5 , अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-4, उद्योग विहार फेज-5 व साइबर सिटी समेत अन्य शामिल है। बसई से द्वारका एक्सप्रेसवे (सेक्टर 101) को जोड़ा जाना है जबकि सेक्टर पांच से रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: मेट्रो परियोजना में बिजली आपूर्ति एवं वितरण प्रणाली तैयार करने के लिए आईं तीन एजेंसियां #ThreeAgenciesCameToPrepareThePowerSupplyAndDistributionSystemInTheMetroProject #SubahSamachar