Bareilly News: पुलिस मुठभेड़ में गोतस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों के पैर में लगी गोली

बिशारतगंज। अब से 10 दिन पूर्व बिशारतगंज-अलीगंज बार्डर पर जंगल में प्रतिबंधित पशुओं के शव के अवशेष मिलने के बाद रविवार रात को हुए मुठभेड़ में एसओजी और थाना पुलिस ने गोतस्करी के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि पैर में गाली लगने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया। आंवला सीओ नितिन कुमार के अनुसार, 20 नवंबर की रात को थाना बिशारतगंज और अलीगंज क्षेत्र के बॉर्डर पर गो तस्करी के आरोपी प्रतिबंधित पशुओं को मारकर उनका मांस ले गए थे। अवशेष वहीं जंगल में छोड़ गए थे। इससे गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। रविवार की रात को एसओजी और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिशारतगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बहाउद्दीनपुर के निकट कुछ गोतस्करी के आरोपियों की घेराबंदी कर दी। इस पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोतस्करी के तीन आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला एजाज के शकीरा, थाना इज्जतनगर के ग्राम फरीदापुर के इमरान उर्फ पेप्सी, फरीदपुर चौधरी के अनीस को 315 बोर के दो तमंचे, कुछ कारतूस और पांच खोखे के साथ गिरफ्तार किया। गो तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से इसमें लिप्त हैं। संवादवारदात को अंजाम देते वक्त फोन नहीं रखते थे आरोपीपकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे वारदात करते समय मोबाइल फोन नहीं रखते हैं। क्याेंकि फोन रखने से घटना के दौरान सर्विलांस के जरिए जल्दी पकड़ में आ जाते हैं। इसलिए घटना के दौरान वे मोबाइल नहीं रखते हैं। बता दें कि 20 नवंबर को बिशारतगंज-अलीगंज बार्डर पर जंगल में प्रतिबंधित पशुओं के शव के अवशेष मिले थे। ग्रामीणों ने दस प्रतिबंधित पशुओं के होने का दावा किया था। प्रदर्शन करने के बाद ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की थी। तब से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पुलिस मुठभेड़ में गोतस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों के पैर में लगी गोली #ThreeAccusedOfCattleSmugglingArrestedInPoliceEncounter #AllThreeShotInTheLeg #SubahSamachar