Meerut News: बच्चे की पिटाई का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी
संवाद न्यूज एजेंसीसरूरपुर। थाना क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग निवासी अफसाना के बच्चों के साथ घर के बाहर खेलते समय गांव निवासी आरोपियों ने मारपीट कर दी। मारपीट का विरोध करने पर आरोपियों जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने आरोपियों के तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता अफसाना ने तहरीर में बताया कि शनिवार को उसके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने उसके बच्चों के साथ मारपीट कर दी। बच्चों ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। आरोप है कि जब वह आरोपियों घर पर विरोध करने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जाने से मारने की धमकी दी है। इसके बाद पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सीओ सरधना आशुतोष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 20:05 IST
Meerut News: बच्चे की पिटाई का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी #ThreatenedToKillForProtestingAgainstBeatingOfChild #SubahSamachar
