Roorkee News: वेतन नहीं मिलने पर दी आत्मदाह की धमकी
इकबालपुर शुगर मिल के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। उन्होंने मामले की लिखित शिकायत जिलाधिकारी को प्रेषित की है।इकबालपुर शुगर मिल के कर्मचारी कामेश, इमरान व सुशील कुमार आदि ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायतपत्र में बताया कि उनको कई माह से वेतन नहीं मिला है। इसकी वजह से उनको आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। कुछ बाहरी कर्मचारियों को तो जीवन यापन करना भी मुश्किल हो गया है। अगस्त माह में भी प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कर्मचारियों ने अपनी समस्या का हल करवाने की मांग रखी थी।मांग पूरी न होने पर कर्मचारियों ने 30 अगस्त को आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी लेकिन 29 अगस्त की शाम को भगवानपुर एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्ष ने कर्मचारियों को इकबालपुर पुलिस चौकी में बुलाकर उनकी साथ वार्ता की थी। इसमें वेतन न मिलने तक गोदाम में मौजूद चीनी व शिरा न बेचने पर सहमति बनी थी।चीनी व शीरा बिकने के बाद भी कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया और ठेकेदारों को उनका भुगतान नहीं किया गया है। उसके बाद वेतन देने के लिए इसी माह में दो बार वादे किए लेकिन फिर भी वेतन नहीं दिया गया। मिल कर्मचारियों की साथ-साथ अब ठेकेदारों ने भी हस्ताक्षर युक्त साझा पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित किया है।इसमें आगामी 18 अक्तूबर को मिल परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। मिल कर्मचारियों व ठेकेदारों की आत्मदाह की धमकी को लेकर मिल प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर मिल प्रबंधन का कहना है कि किसानों को कुछ भुगतान व कर्मचारियों को एक माह का वेतन दिया गया है। कर्मचारियों व किसानों को बकाया रकम देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:05 IST
Roorkee News: वेतन नहीं मिलने पर दी आत्मदाह की धमकी #ThreatenedToCommitSuicideIfSalaryWasNotReceived #SubahSamachar