Noida News: उधार दिए 15 लाख रुपये मांगने पर धमकाया
यमुना सिटी (संवाद)। जेवर के दस्तमपुर गांव निवासी पूनिया देवी (88) ने आरोप लगाया है कि उधार दिए रुपये वापस मांगने पर पिता-पुत्र ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी संजय और उसके बेटे अरुण ने कुछ महीने पहले 15 लाख रुपये उधार लिए थे। संजय ने आठ अक्तूबर को रुपये लौटाने की बात कही थी। उन्होंने रुपये वापस मांगे तो उसने जवाब नहीं दिया। तगादा करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए रकम लौटाने से इन्कार कर दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:56 IST
Read More:
Threatened for asking for Rs 15 lakh lent
Noida News: उधार दिए 15 लाख रुपये मांगने पर धमकाया #ThreatenedForAskingForRs15LakhLent #SubahSamachar
