Meerut News: शराब की दुकान में हजारों की चोरी
दौराला। अझौता के पास स्थित शराब की दुकान में चोरों ने दीवार में कुंबल कर शराब की पेटियां चोरी कर हजारों की चोरी को अंजाम दिया। पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पल्लवपुरम के शिवधाम अंसल टावर निवासी राजकुमार शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि अझौता के पास शराब की दुकान में सेल्समैन की नौकरी करता है। 14 जनवरी की रात को वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। 15 जनवरी की सुबह जब वह शराब दुकान पर पहुंचा तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। दुकान की दीवार में कुंबल किया हुआ था। चोरों ने दुकान से करीब देसी शराब की 50 पेटी, इंवर्टर बैटरा, डीवीआर भी चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे ही लगे रह गए। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द चोरी का राजफाश किया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:40 IST
Meerut News: शराब की दुकान में हजारों की चोरी #ThousandsStolenFromLiquorShop #SubahSamachar
