Hamirpur (Himachal) News: बीपीएल सूची में शामिल होने के इच्छुक लोग 17 तक करें आवेदन
नादौन (हमीरपुर)। बीपीएल सूची में शामिल होने के इच्छुक एवं पात्र लोगों को आगामी 17 मई तक संबंधित पंचायत में घोषणा पत्र के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत करने होंगे। यह जानकारी खंड विकास अधिकारी नादौन निशांत शर्मा ने दी। उन्होंनेे कहा कि विभाग की ओर से जारी इन आदेशों के अनुसार आगामी आठ मई तक एसडीएम की ओर से तीन सदस्यीय सत्यापन समिति का गठन करके इसमें पंचायत सचिव, पटवारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया जाएगा।उन्होंने बताया कि सत्यापन समिति की ओर से तैयार सूची को आगामी 25 जून तक सार्वजनिक जांच के लिए पंचायत के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जाएगा। जुलाई माह में ग्राम सभा के दौरान इनके ऊपर पारदर्शी रूप से चर्चा की जाएगी। इसी वर्ष 15 अक्तूबर तक संपूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने समस्त इच्छुक लोगों से आग्रह किया कि इस संशोधित समय सीमा के अनुसार आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 18:58 IST
Hamirpur (Himachal) News: बीपीएल सूची में शामिल होने के इच्छुक लोग 17 तक करें आवेदन #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar