Panipat News: शुगर मिल में इस बार 65 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य, 30 करोड़ की बिजली भी बेचेगा प्रबंधन

इसराना। सहकारी चीनी मिल में इस बार 65 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है। इसमें पानीपत के साथ सोनीपत व जरूरत पड़ने पर आसपास के अन्य जिलों के किसानों का गन्ना लिया जाएगा। इसके साथ इस बार करीब 30 करोड़ रुपये की बिजली बेचने की भी तैयारी है। मिल में 28 नवंबर को पेराई शुरू की जाएगी। एमडी संदीप कुमार ने सोमवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ हवन में आहुतियां डालकर बॉयलर में स्लो फायरिंग शुरू किया। इसके बाद बॉयलर 2-3 दिन तक धीरे-धीरे गर्म होगा और फिर दो दिन तक धीरे-धीरे उसका प्रेशर बढ़ाया जाएगा। बॉयलर में पूरा प्रेशर होने पर 15 नवंबर को शुगर मिल में बिजली बनाने की लगी 28 मेगावाट क्षमता की टरबाइन का ट्रायल किया जाएगा। सहकारी शुगर मिल के वर्ष 2025-26 के पेराई सत्र का शुभारंभ इसी माह 28 नवंबर को किया जाएगा। शुगर मिल के एमडी संदीप कुमार ने उपायुक्त एवं शुगर मिल के चेयरमैन डाॅ. वीरेंद्र कुमार दहिया से विचार विमर्श कर और शुगर मिल के सभी अधिकारियों की मीटिंग लेकर पेराई सत्र की तारीख निर्धारित की है। पेराई के लिए गन्ना विभाग द्वारा किसानों को 24 नवंबर से पर्ची देना शुरू की जाएंगी। एमडी संदीप कुमार ने बताया कि पेराई सत्र के शुभारंभ की 28 नवंबर को शुरू किया जाएगा। इस बार शुगर मिल में 65 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करने और टरबाइन से 30 करोड़ रुपये की बिजली बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को सबके साथ मिलकर पूरा किया जाएगा। किसानों को उचित सुविधा मिल में दी जाएगी। इस अवसर पर शुगर मिल के सीएओ कैलाश चंद्र, चीफ इंजीनियर राजकुमार, चीफ केमिस्ट बीएस हुड्डा, डिप्टी चीफ इंजीनियर रवि मान, अकाउंटेट यशपाल, कैन मैनेजर विनय कुमार, अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, परचेज ऑफिसर अभिषेक तोमर, शुगर सेल मैनेजर एवं एसओ ईश्वर कादियान, डिप्टी चीफ केमिस्ट अमरीश कुहाड़, इंजीनियर काशीनाथ शाहू, एलए प्रवीन देशवाल व पीए विजय राठी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: शुगर मिल में इस बार 65 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य, 30 करोड़ की बिजली भी बेचेगा प्रबंधन #ThisTimeTheTargetOfCrushing65LakhQuintalsOfSugarcaneInTheSugarMill #SubahSamachar