Shardiya Navratri: इस बार नवरात्र 10 दिन के, गज पर आएंगी मां दुर्गा; अष्टमी 30 सितंबर और एक अक्तूबर को नवमी

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्र इस बार 10 दिन का होगा। चतुर्थी तिथि में बढ़ोतरी होने के कारण नौ के बजाय 10 दिनों तक शक्ति की आराधना भक्त करेंगे। नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है। अष्टमी का व्रत 30 सितंबर को और महानवमी एक अक्तूबर को मनाई जाएगी। दो अक्तूबर को माता को विदाई दी जाएगी। बीएचयू के ज्योतिष विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पांडेय ने बताया कि शारदीय नवरात्र इस बार 10 दिनों का होगा और 11वें दिन विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा। 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। प्रतिपदा की शुरुआत भोर में 1:25 बजे होगी और अगले दिन मध्यरात्रि के बाद 2:57 बजे तक रहेगी। चतुर्थी तिथि 25 और 26 सितंबर को रहेगी। दो दिन चतुर्थी तिथि का मान रहेगा और मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांड का पूजन होगा। इस बार माता का आगमन गज पर होगा और प्रस्थान मनुष्य के कंधे पर होगा। इस बार नवरात्र का योग देश और दुनिया के लिए सुखदायक है। इसके साथ ही शक्ति की आराधना का यह पर्व राष्ट्र के लिए उन्नति सूचक है। देश की संप्रभुता एवं प्रभाव बढ़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 02:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shardiya Navratri: इस बार नवरात्र 10 दिन के, गज पर आएंगी मां दुर्गा; अष्टमी 30 सितंबर और एक अक्तूबर को नवमी #CityStates #Azamgarh #Ballia #Bhadohi #Ghazipur #Jaunpur #Mau #Mirzapur #Sonebhadra #UttarPradesh #Varanasi #SharadiyaNavratri #Navratri2025Date #NavratriKalashSthapana2025 #SubahSamachar