Kangra News: पाैंग झील में इस बार देरी से दस्तक देंगे विदेशी परिंदे

बरियाल (कांगड़ा)। पौंग झील का तापमान ज्यादा होने के कारण सुदूर देशों से आने वाले मेहमान परिंदों की इस बार देरी से दस्तक देने की संभावना है। वन्यप्राणी विभाग के मुताबिक नवंबर तक ठंडक बढ़ते ही मेहमान परिंदों की आमद में भी इजाफा हो जाएगा। फिलहाल कारमोनेन्ट प्रजाति के प्रवासी परिंदों सहित करीब 15 हजार स्थानीय परिंदे झील की रौनक बढ़ा रहे हैं। अनुमान है कि नवंबर के प्रथम सप्ताह से पौंग झील विदेशी मेहमानों की दस्तक से गुलजार हो जाएगी। परिंदों की सुरक्षा के लिए वन्यप्राणी विभाग ने नगरोटा सूरियां और धमेटा परिक्षेत्र में चार-चार सुरक्षा टीमों का गठन कर लिया है। ये टीमें मेहमान परिंदों की वतन वापसी तक चौकसी के साथ सुरक्षा करेंगी।हर साल रूस, साइबेरिया, चीन और तिब्बत जैसे सुदूर देशों से पक्षी अक्तूबर से मार्च तक पौंग झील में अठखेलियां कर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। सर्दियों में जब पहाड़ों पर झील का पानी जम जाता है, तब ये मेहमान पौंग झील की तरफ रुख करते हैं। पौंग झील में इक्का-दुक्का मेहमान परिंदे आने शुरू हो गए हैं और अब इनकी गिनती की जाएगी। गणना की रिपोर्ट कंपाइल होने के बाद शुक्रवार को ही पता चल पाएगा कि झील में किस प्रजाति के कितने परिंदों ने दस्तक दी है। फिलहाल इन मेहमानों की सुरक्षा के लिए आठ सुरक्षा टीमों का गठन कर लिया गया है।-सरिता, परिक्षेत्र अधिकारी, वन्यप्राणी परिक्षेत्र नगरोटा सूरियां

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 22:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पाैंग झील में इस बार देरी से दस्तक देंगे विदेशी परिंदे #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar