Karnal News: नालियों पर लगी लोहे की जालियां ले गए चोर
निसिंग। शहर के वार्ड-11 की गलियों से चोर नालियों पर लगी लोहे का जाल चोरी करके ले गए। वार्ड वासियों ने निसिंग थाना पुलिस को शिकायत दी है और पुलिस से रात को गश्त बढ़ाने की मांग की है। वार्ड वासी पार्षद लब्बू जांगड़ा, राणा कपूर, श्याम सैन, बबलू, सिंद्र, विक्रम, काला सहित अन्य ने बताया कि वार्ड की नालियों में लगे लोहे की करीब तीन मेनहोल की जालियां चोरी करके ले गए हैं। पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। लोगों का कहना है कि इस समस्या का समाधान हो। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 02:56 IST
Karnal News: नालियों पर लगी लोहे की जालियां ले गए चोर #ThievesTookAwayTheIronGrillsOnTheDrains #SubahSamachar
