Shahjahanpur News: बंद घर से तीन लाख रुपये के जेवर ले गए चोर

ग्रामीणों का आरोप-गश्त करने नहीं आती पुलिस संवाद न्यूज एजेंसीपुवायां। गांव जनकापुर निवासी महेंद्र के घर से चोर लगभग तीन लाख रुपये के नकदी-जेवर चोरी कर ले गए। महेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।महेंद्र ने बताया कि वह परिवार सहित बाहर गए थे। घर पर ताला पड़ा था। शनिवार रात चोर जीने के रास्ते से घर में घुस आए और ताला तोड़कर अलमारी में रखा सोने का हार, झुमकी आदि जेवर और कुछ नकदी चोरी कर ले गए। रविवार को घर आने पर चोरी का पता चल सका। महेंद्र के घर चोरी की जानकारी पाकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और घर के पास कच्ची जमीन पर पैरों के निशान आदि तलाश किए। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त करने नहीं आती। इसके बाद महेंद्र ने पुवायां पहुंचकर तहरीर दी। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और चोरी में गए सामान के बारे में जानकारी लेकर मुआयना भी किया। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: बंद घर से तीन लाख रुपये के जेवर ले गए चोर #ThievesStoleJewelleryWorthRs3LakhFromALockedHouse. #SubahSamachar