सीसीटीवी कैमरों पर छिड़का स्प्रे: दुकान से लाखों के जेवरात भरी तिजोरी उठा ले गए चोर, फिल्मी स्टाइल में की चोरी

हाथरस के जलेसर रोड स्थित सराफ की दुकान का शटर काटकर चोर तिजोरी ही उठाकर ले गए। तिजोरी में लगभग 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात थे। पुलिस फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों का सुराग तलाशने में जुटी है। एसओजी को भी लगाया गया है। चोरी की इस वारदात से व्यापारियों में दहशत फैल गई है। शहर की तबेला गली निवासी पवन कुमार वर्मा की जलेसर रोड स्थित गांव तिपरस पर दुकान है। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे आस-पड़ोसियों से उन्हें सूचना मिली दुकान का शटर कटा हुआ है। पवन अपने बेटे निखिल व गगन के साथ दुकान पर पहुंच गए। दुकान का हाल देखकर उनके होश उड़ गए। गैस कटर की मदद से चोरों ने शटर बीच से काट दिया था। दुकान में तिजोरी अपने स्थान पर नहीं थी और काउंटर का सामान व गल्ला अस्त-व्यस्त था। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन की। सीओ सिटी योगेंद्रकृष्ण नारायण भी घटना स्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सुराग एकत्रित करने के प्रयास किया। कई घंटे तक डॉग स्क्वायड ने छानबीन की। खोजी कुत्ता गांव तिपरस तक पहुंचा, लेकिन उससे कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण जमा रहे। चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई हैं। साथ ही शहर व ग्रामीण इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। बैंकों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।-चिरंजीवनाथ सिन्हा, एसपी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 09:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीसीटीवी कैमरों पर छिड़का स्प्रे: दुकान से लाखों के जेवरात भरी तिजोरी उठा ले गए चोर, फिल्मी स्टाइल में की चोरी #CityStates #Hathras #UttarPradesh #JewelleryShopChori #JalesarRoadHathras #HathrasNews #SakshiJewellersHathras #FilmiStyleChori #HathrasCrimeNews #SubahSamachar