Patiala News: जगरांव में सड़क किनारे रोकी कार ले उड़े चाेर

जगरांव। कस्बा सिधवां बेट के गांव जंडी रसूलपुर के रहने वाले एक युवक के साथ उस समय बड़ी वारदात हो गई। रास्ते में लघुशंका के लिए कार रोकना उसे भारी पड़ गया। मौका देखते ही बाइक सवार तीन चोर उसकी कार चुराकर भाग गए गए। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित कोमलवीर सिंह उर्फ कोमल निवासी जंडी रसूलपुर अपनी कार लेकर गांव से अजीतवाल किसी घरेलू काम से जा रहा था। पीड़ित ने बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक वहां आकर रुके। अचानक एक युवक उसकी कार में घुस गया और वाहन लेकर भाग गया दो युवक बाइक पर उसका पीछा करने लगे। बाइक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी जिससे नंबर नहीं दिखाई दे रहा था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है। चौकी इंचार्ज के अनुसार घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे लेकिन पुलिस रोड पर लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 17:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Patiala News: जगरांव में सड़क किनारे रोकी कार ले उड़े चाेर #ThievesStoleACarParkedOnTheRoadsideInJagraon. #SubahSamachar