Dadri: मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से सात किलो सोना और 14 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर, मची अफरा-तफरी

चरखी-दादरी के परशुराम चौक स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरों ने गुरुवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने सात किलो सोना और 14 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह साढ़े नौ बजे मिली जब सुरक्षाकर्मी शिवा ड्यूटी पर पहुंचा। बैंक के मुख्य शटर का एक ताला टूटा हुआ था और शटर को उपर कर चोर बैंक में घुसे थे। अंदर के ताले तोड़े नहीं बल्कि खोले गए हैं। डीएसपी हेड क्वार्टर धीरज कुमार, सिटी थाना पुलिस, सीआईए, एफएसएल टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक सात किलो सोना करीब साढ़े करोड़ रुपये का है। प्रदेश के किसी भी बैंक में यह अब तक की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है। काटे नहीं खोल गए हैं तिजोरी के ताले, मिलिभगत का शक पुलिस ने बताया मुख्य शटर का ताला जरूर तोड़ा गया है लेकिन उसके बाद तिजोरी तक पहुंचने के बीच आए पांच तालों को खोला गया है। इससे संदेह पैदा हुआ है। बैंक प्रशासन का कहना है कि तिजोरी का ताला तोड़ा नहीं जा सकता है, उसे गैस कटर से ही काट सकते हैं, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं किया गया। चोरों के पास चाबी कहां से आई ये बड़ा सवाल बना हुआ है। तिजोरी के अलावा एलुमिनियम गेट का ताला भी खोला गया है, इससे पुलिस की जांच की सुई घूमती हुई नजर आ रही है। इस मामले में पुलिस को मिलिभगत भी नजर आ रही है। सीसीटीवी कैमरों के काट दिए तार, फुटेज मिलने पर संशय जांच अधिकारी ने बताया कि बैंक में चार सीसीटीवी लगे हुए थे। इनकी तार काटी गई है। बैंक में डीवीआर नहीं है क्योंकि इनकी निगरानी शीर्ष प्रबंधन से की जाती है। ऐसे में फुटेज मिलेगी नहीं मिलेगी। इस बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। वहीं, बैंक के पास गुरुवार दिन में एक ट्रांसफार्मर जल गया था। इस कारण बैंक में कल दोपहर से ही बिजली नहीं थी। इन्वर्टर के सहारे ही व्यवस्था चालू थी। हो सकता है चोरों ने इस बात का भी फायदा उठाया हो। छोड़ गए 650 ग्राम विवादित सोना, जिस पर चल रहा था केस चोर सात किलो सोना ले गए लेकिन 650 ग्राम सोना छोड़ गए। इस सोने पर नकली होने का दावा किए जाने को लेकर केस चल रहा है। ऐसे में चोरों को यह कैसे पता चला कि यह सोना नकली है, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। विवादित सोने के अलावा तीन तोले सोना और बच गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार करीब 500 ग्राहकों ने लोन लेने के माध्यम से यहां सोना रखवाया था। घटना वायरल हो चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 12:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dadri: मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से सात किलो सोना और 14 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर, मची अफरा-तफरी #CityStates #CharkhiDadri #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar