Meerut News: थाने के नजदीक चार दुकानों को खंगाल गए चोर

नाराज व्यापारी बोले- थाने से 100 मीटर दूर हुई चोरी, पुलिस को भनक तक नहीं लगी -छत से दुकानों के जीने की दीवार तोड़कर घुसेसंवाद न्यूज एजेंसी बहसूमा। बैखोफ चोरों ने शुक्रवार रात थाने से महज 100 मीटर दूर मुख्य मार्ग पर चार दुकानों में सेंध लगाकर हजारों की नगदी और सामान चोरी कर लिया। चोरों ने दुकानों की छत की दीवार और दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह चोरी का पता चलने पर गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि थाने के पास चोर दुकानें खंगाल गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। मुख्य मार्ग पर स्थित जैन फर्टिलाइजर के संचालक सुभाष जैन ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान की छत के ऊपर से जीने की दीवार तोड़कर दरवाजा खोला और दुकान में घुसकर गल्ले से लगभग 15 हजार रुपए चोरी कर ले गए। मनोज पकौड़ी वालों की दुकान के जीने की दीवार तोड़कर दुकान में घुसकर 10 हजार रुपए और एक खाली सिलिंडर चोरी कर ले गए। बिल्लू योगी की जनरल स्टोर की दुकान के जीने की भी दीवार तोड़कर दुकान से पांच हजार रुपये चोरी कर ले गए। एक ही रात में चार दुकानों की चोरी होने से व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोर चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। सीओ मवाना पंकज लवानिया ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।शटर उखाड़कर चोरी की कोशिश, सीसीटीवी में हुए कैदहरीश गोयल की दुकान का शटर उखाड़कर चोरी की कोशिश की गई। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में भी चोर कैद हो गए। व्यापारियों का कहना है कि किसी वाहन के आने की आवाज सुनकर चोर भाग गए। सीओ पंकज लवानिया घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए।(बहसूमा)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: थाने के नजदीक चार दुकानों को खंगाल गए चोर #ThievesRansackedFourShopsNearThePoliceStation. #SubahSamachar