UP: जीजा न कर पाए घर की रखवाली...नेपाल गया था पूरा परिवार, पीछे से हो गया ऐसा कांड; छूटे पसीने

आगरा के सदर थाना क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान ताला तोड़कर अलमारी में रखे 5 लाख रुपये और गहने लेकर फरार हो गए। घटना के समय पीड़ित ड्यूटी पर और उनके परिजन नेपाल गए थे। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मोहन सिंह मार्ग उखर्रा निवासी सोहन सिंह ने केस दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उनके साथ उनकी साली नीतू रहती हैं। 10 दिन पहले वह अन्य परिजनों के साथ नेपाल गई थीं। मकान की देखरेख वह कर रहे थे। शुक्रवार शाम को 5 बजे वह भी ड्यूटी करने चले गए। सुबह लौटकर आए देखा तो मेनगेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉक टूटा था और अलमारी के अंदर रखे 5 लाख रुपये और गहने गायब थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 09:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: जीजा न कर पाए घर की रखवाली...नेपाल गया था पूरा परिवार, पीछे से हो गया ऐसा कांड; छूटे पसीने #CityStates #Agra #AgraTheft #LockedHouseBurglary #SadarPolice #CashJewelleryStolen #MohanSinghMarg #NepalTrip #CctvFootage #Investigation #आगराचोरी #सदरथाना #SubahSamachar