Ayodhya News: जोखिम बताकर कर रहे थे रेफर, विरोध पर किया ऑपरेशन
अयोध्या। जिस प्रसूता को तमाम जोखिम बताकर महिला अस्पताल से रेफर किया जा रहा था, हंगामे और विरोध के बाद उसका वहीं उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की हालत भी सामान्य है। इस घटना से चिकित्सकों की मनमानी और आयुष्मान रोगी के इलाज में लापरवाही जाहिर हो रही है।बृहस्पतिवार को जिला महिला अस्पताल से सिजेरियन प्रसव के लिए भर्ती हुईं करिश्मा सिंह को रेफर कर दिया गया। मरीज आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र भी है। चिकित्सकों ने रेफर करने के पीछे उनकी सांस फूलने, खांसी जैसी दिक्कतों का हवाला दिया था। वहीं, प्रसूता को लेकर गई आशा बहू रेखा यादव पर भी निश्चेतक ने अभद्र टिप्पणी की थी। घटना के बाद आशा बहुओं ने महिला अस्पताल परिसर में हंगामा किया। मामले को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उजागर किया तो अस्पताल प्रशासन की खूब किरकिरी हुई। सीएमएस डॉ. विभा कुमारी ने मामले का संज्ञान लिया और शुक्रवार को जिला अस्पताल से फिजिशियन बुलवाकर उनकी राय ली। बाद में परिजनों की सहमति और फिजिशियन की निगरानी में अस्पताल में ही उनका सिजेरियन प्रसव कराया गया। ऑपरेशन के बाद प्रसूता और नवजात की हालत सामान्य बताई गई है।इनसेटइन्हीं हरकतों का फायदा उठाते हैं निजी अस्पताल अस्पताल में ही ऑपरेशन योग्य मरीजों को भी तमाम जोखिम बताकर रेफर कर दिया जाता है। बड़े संस्थानों का चक्कर लगाने से बचने के लिए मरीज निजी नर्सिंग होम में चला जाता है। निजी अस्पताल भी सरकारी सिस्टम की इन्हीं खामियों का फायदा उठाते हैं और मरीज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. विभा कुमारी ने बताया किमरीज के सीने में जकड़न थी। ऐसे में बेहोशी के चिकित्सक ने ऑपरेशन से इन्कार किया था। इसीलिए मरीज रेफर किया गया था। बाद में फिजिशियन की निगरानी में ऑपरेशन करवाया गया है। आशा बहू ने चिकित्सक के खिलाफ शिकायती पत्र नहीं दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:17 IST
Ayodhya News: जोखिम बताकर कर रहे थे रेफर, विरोध पर किया ऑपरेशन #TheyWereReferringThemCitingRisk #ButTheOperationWasDoneOnProtest #SubahSamachar
