UP: दूसरों के नाम से सिम खरीदकर बुरका पहनकर एटीएम से निकालते थे पैसे, चार गिरफ्तार किए गए
बाराबंकी के कोठी कस्बे में जनसेवा केंद्र पर बुजुर्गों के मोबाइल फोन से सिम निकालकर ठगी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है। गिरोह का तरीका इतना चालाकी भरा था कि यह लोग दूसरे के नाम पर सिम खरीदकर बुजुर्गों के नाम पर यूपीआई आईडी बनाते थे और फिर बुरका पहनकर लखनऊ में एटीएम से रुपये निकालते थे। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अजोवा गांव के बुजुर्ग जगदीश शरण के बैंक खाते से 1.19 लाख रुपये निकाले जाने की शिकायत पर जांच शुरू की गई थी। साइबर सेल और कोठी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरोह के चार सदस्यों इनायतपुर निवासी रंजीत कुमार, कुतुबापुर निवासी सलीम, अजोवा निवासी नौमीलाल और नौबस्ता गांव के सिम विक्रेता हेमंत श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। ये भी पढ़ें - बिहार में सीएम योगी: बोले- 'पंचर बनाने वाले आकर विकास को पंचर कर देंगे', कांग्रेस-राजद पर किए जोरदार हमले ये भी पढ़ें - कोडीन सिरप के जरिए पूरे प्रदेश में फैला नशे का कारोबार, नेपाल और बांग्लादेश तक हुई सप्लाई; 12 कंपनियों पर केस रंजीत कोठी में पंजाब नेशनल बैंक के पास जनसेवा केंद्र चलाता था। वहां आने वाले बुजुर्गों के मोबाइल फोन से सिम बदलकर वह अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी करता था। यूपीआई आईडी बनाने के लिए जिन सिम कार्डों का इस्तेमाल किया जाता था, वे हेमंत श्रीवास्तव की दुकान से खरीदे गए फर्जी सिम होते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 38 मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर, लाखों रुपये की मोबाइल एक्सेसरीज और 30 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। सरकारी योजनाओं का लालच देकर बुलाते थे जन सेवा केंद्र पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी नौमीलाल सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों को जनसेवा केंद्र बुलाता था। वहां रंजीत उनके मोबाइल फोन से सिम निकालकर अपने गिरोह के माध्यम से ठगी करता था। बरामद सामान साइबर ठगी से अर्जित धन से खरीदा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 15:36 IST
UP: दूसरों के नाम से सिम खरीदकर बुरका पहनकर एटीएम से निकालते थे पैसे, चार गिरफ्तार किए गए #CityStates #Lucknow #Barabanki #BarabankiNews #UpNews #UttarPradeshNews #SubahSamachar
