Meerut News: थाने का घेराव कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग, पंचायत बुलाने की दी चेतावनी
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के डौरली गांव निवासी आकाश जाटव की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी से परिजनों में भारी रोष है। मंगलवार को भी परिजनों ने पल्लवपुरम थाने का घेराव कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। इससे हताश होकर परिजनों ने अब गांव में पंचायत बुलाने का निर्णय लिया है। परिजनों ने बताया कि 10 जनवरी की है जब आकाश जाटव को उसके दोस्त प्रशांत ने रेलवे लाइन पर बुलाया था। प्रशांत ने आकाश से कहा था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। आकाश उसे बचाने के लिए वहां पहुंचा लेकिन घर नहीं लौटा। उसका क्षत-विक्षत शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि जब आकाश वहां पहुंचा तो प्रशांत ने ट्रेन आते ही उसे धक्का दे दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने तुरंत प्रशांत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी में की जा रही देरी से परिजनों में गहरा असंतोष है। इस संबंध में सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि परिजन उनसे मिलने आए थे। उन्होंने पुष्टि की कि प्राथमिकी पहले से ही दर्ज है और पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।समर्थन और आगे की रणनीतिइस मामले में जिला पंचायत सदस्य शेखर, भंडारी प्रमुख प्रदीप, ईश्वर प्रधान और बबलू राणा सहित कई स्थानीय नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। परिजनों का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे गांव में पंचायत बुलाने के लिए मजबूर होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:15 IST
Meerut News: थाने का घेराव कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग, पंचायत बुलाने की दी चेतावनी #TheySurroundedThePoliceStationAndDemandedTheArrestOfTheMurdererAndThreatenedToCallAPanchayat. #SubahSamachar
