एसटीएफ संग मुठभेड़: देवरिया के बड़े कारोबारी का करने आए थे अपहरण, मुठभेड़; 3 गिरफ्तार- 4 भाग निकले
सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के महदहां पुल के पास एसटीफ ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार बदमाश कार से भाग निकले। मुठभेड़ के दौरान मऊ जिले के बदमाश हिमांशु यादव के पैर में गोली लगी है। सभी बदमाश सलेमपुर कस्बे के तीन व्यापारियों के अपहरण की योजना बना रहे थे। पकड़े गए बदमाशों में दो मऊ जिले के और एक देवरिया जिले का ही रहने वाला है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही ने बताया कि मऊ जिले का कुख्यात बदमाश हिमांशु यादव उर्फ गोविंद यादव देवरिया, कुशीनगर, मऊ और गाजीपुर में लूट समेत कई बड़ी वारदात में शामिल रहा है। इस गैंग ने राजस्थान में भी लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। यह गैंग बड़े व्यापारियों का अपहरण कर उन्हें नेपाल ले जाकर फिरौती वसूलता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 12:32 IST
एसटीएफ संग मुठभेड़: देवरिया के बड़े कारोबारी का करने आए थे अपहरण, मुठभेड़; 3 गिरफ्तार- 4 भाग निकले #CityStates #Deoria #DeoriaNews #DeoriaNewsInHindi #TheyHadComeToDeoria #ProminentBusinessman #DeoriaProminentBusinessmanNews #DeoriaUpdateNews #DeoriaCrimeNews #SubahSamachar
