Uttarkashi News: स्कूल भवन बना दिया, खेल मदान व सुरक्षा दीवार बनाना भूले
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़थ बना है हादसे का खतरा चिन्यालीसौड़। विकासखंड के गड़थ के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन निर्माण तो कर दिया गया लेकिन वहां पर खेल मैदान और सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं किया गया। इससे वहां पर हादसे का खतरा बना रहता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से जल्द ही वहां पर सुरक्षात्मक कार्य की मांग की है। पूर्व कनिष्ठ प्रमुख उर्मिला रांगड़ और राजेंद्र रांगड़ ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 2012 में उच्चीकृत हुआ था। वहां पर विद्यालय का भवन तो बना दिया गया। लेकिन भवन के चारों ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण न होने से यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए खतरा बना हुआ है। वहीं भवन की फर्श पर जगह-जगह दरारें दिखाई दे रही है। बरसात के समय इन दरारों के कारण भवन के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं क्षेत्र में नेटवर्क की सुविधा न होने से विद्यार्थियों को पढ़ाई में समस्या होती है। विद्यालय में क्लर्क का पद रिक्त होने के कारण प्रधानाचार्य को ही करना पड़ता है। वहीं विद्यालय में बच्चों के लिए खेल मैदान का भी अभाव है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि समय रहते आवश्यक निर्माण कार्य नहीं किया तो विद्यालय भवन के क्षतिग्रस्त होने से करोड़ों रुपये का नुकसान होने के साथ-साथ बच्चों को भी खतरा हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 18:51 IST
Uttarkashi News: स्कूल भवन बना दिया, खेल मदान व सुरक्षा दीवार बनाना भूले #TheyBuiltASchoolBuilding #ButForgotToBuildAPlaygroundAndASecurityWall. #SubahSamachar