Varanasi News: गर्मी से मिलेगी राहत, गोदौलिया से दशाश्वमेध तक लगेंगे 50 मिस्ट टावर, करेंगे पानी की बौछार

बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखकर गोदौलिया से दशाश्वमेध तक 50 मिस्ट टावर (राहत पोल) लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम ने कार्ययोजना बनाई है। 50 लाख रुपये की लागत से सड़क के दोनों तरफ मिस्ट टावर लगेंगे। जो पानी की बौछार करेंगे। इससे वहां के तापमान में 5 से 7 डिग्री की गिरावट आएगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि लू से बचाव के लिए गोदौलया से दशाश्वमेध के बीच 50 मिस्ट टावर लगाए जाएंगे। इसमें पानी के टैंक होंगे। जो नियमित पानी का फुहारा छोड़ेंगे। इससे वहां आने जाने वालों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा भी उपाय किए जा रहे हैं। मिस्ट टावर से तकरीबन 5 से 7 डिग्री का अंतर आता है। इसके अलावा प्रमुख मार्गाें पर पानी का स्प्रिंकलर से छिड़काव कराया जा रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए गोदौलिया चौराहे पर स्प्रिंकलर लगवाए गए थे। गोदौलिया चौराहे पर सुबह 7 से शाम 7 बजे तक यह स्प्रिंक्लर मशीन चली। हर घंटे दो लीटर पानी की खपत होती थी। 12 घंटे में 24 लीटर पानी को स्प्रे की बूंदों के रूप में यह वातावरण में फेंकता था। एक मिनट यह मशीन चलती और 15 मिनट के लिए बंद हो जाती। इसके साथ पानी का छिड़काव होता रहता था। इसी तर्ज पर मिस्ट टावर लगाए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 09:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: गर्मी से मिलेगी राहत, गोदौलिया से दशाश्वमेध तक लगेंगे 50 मिस्ट टावर, करेंगे पानी की बौछार #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #VaranasiMunicipalCorporation #SubahSamachar