Panipat News: आज यहां रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

पानीपत। शहर और आसपास के गांवों में बिजली मरम्मत कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी एवीटी सेल ने दी। मिली जानकारी के अनुसार सब स्टेशन 132 केवी पानीपत के 11 केवी किशनपुरा और खन्ना रोड में सुबह सात बजे से दस बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सब स्टेशन 220 केवी समालखा के 11 केवी हथवाला रोड में सुबह नौ बजे से 11:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सब स्टेशन 220 केवी समालखा के 33 केवी डिकाडला फीडर पर एनएनएसएस इंडस्ट्रीज, हैचरी, डिकाडला रोड, ककरौली, महावटी, खोजकीपुर, राक्सेड़ा, बिलासपुर, गढी केवल, आट्टा, एसकेएस इंडस्ट्रीज और जिंदल में सुबह नौ बजे से 11:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सब स्टेशन 132 केवी पानीपत के 11 केवी फैक्टरी में 11 बजे से चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 03:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: आज यहां रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित #ThereWillBePowerDisruptionHereToday #SubahSamachar