Kangra News: रामनगर-शामनगर में गर्मी के मौसम में नहीं होगी पानी की किल्लत

जलशक्ति विभाग जल्द शुरू करेगा ट्यूबवेल से पेयजल की सप्लाईसवा करोड़ की लागत से तैयार होगा टैंक और पेयजल लाइन संवाद न्यूज एजेंसीधर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला के रामनगर और शामनगर में गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल किल्लत की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। क्षेत्र में भागसूनाग पेयजल योजना के अलावा ट्यूबवेल से भी पानी सप्लाई की जाएगी। विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं काम का टेंडर भी जारी कर दिया है। इस परियोजना पर विभाग की ओर करीब सवा करोड़ से अधिक राशि खर्च की जा रही है। इसमें तीन ट्यूबवेल से पानी उठाया जाएगा। वहीं, पानी की सप्लाई को एक ओवर हेड टैंक में डाला जाएगा। इस परियोजना का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद यहां से क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की जाएगी। रामनगर और शामनगर में वर्तमान में भागसू की पेयजल योजना से पानी सप्लाई होती है। जबकि गर्मी और सर्दियों में इस पेयजल योजना में पानी की कमी के चलते क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगता है। वहीं, बरसात में लाइन टूटने से पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो जाती है और लोगों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। इस योजना के तैयार होने के बाद क्षेत्र में लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिलेगी।जलशक्ति मंडल धर्मशाला के अधिशासी अभियंता सुमित कटोच ने कहा कि ट्यूबवेल योजना का काम शुरू हो गया है। मार्च 2026 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है। आने वाले गर्मी के मौसम में क्षेत्र में लोगों को पेयजल किल्लत से छुटकारा मिलेगा। वहीं, विभाग को भी किसी ओर पेयजल योजना पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: रामनगर-शामनगर में गर्मी के मौसम में नहीं होगी पानी की किल्लत #ThereWillBeNoWaterShortageInRamnagar-ShamnagarDuringTheSummerSeason. #SubahSamachar