Sultanpur News: उद्योग बंधु की बैठक में निवेश बढ़ाने पर जोर

सुल्तानपुर। उद्यमियों व व्यापारियों की सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाने में हुई गड़बड़ी की जांच होगी। इस संबंध में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। यह निर्देश बुधवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने दिया। वह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में मौजूद उद्यमियों से अपील की कि वह अगले साल प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक निवेश सुनिश्चित कराए। बैठक में मौजूद व्यापारियों ने पयागीपुर से अहिमाने तक एनएच की ओर से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों के कार्य में गड़बड़ी बरतने और इसका फायदा कारोबारियों को न मिल पाने की शिकायत भी की। उन्होंने जिले में विभिन्न उद्योगों की स्थापना के लिए बैंकों को भी हर संभव स्तर पर सहयोग देने को कहा ताकि उद्यमियों को नई इकाई लगाने में कोई परेशानी आड़े न आए। बैठक में उद्योग विभाग की तरफ से पूर्व में उद्यमियों की ओर से किए गए निवेश की जानकारी भी दी गई। इसमें व्यापारी केशव अग्रवाल, भानुप्रकाश, पंकज सिंह, राजेश सिंह, दीपांकर, अभय सिंह समेत अन्य की ओर से विभिन्न उद्योगों की स्थापना के लिए सहमति जताई गई है। व्यापारियों द्वारा छुट्टा जानवरों से होने वाली परेशानी उठाने पर डीएम ने इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बैठक में व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी, प्रवीण अग्रवाल, अनूप श्रीवास्तव व अन्य व्यापारी व अधिकारी मौजूद रहे। शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में ई-रिक्शा के रूट तय करने के बाद अब तक 1800 ई रिक्शा को रंगने का कार्य पूरा हो चुका है। यह जानकारी नगर पालिका के अधिकारियों ने उद्योग बंधु की बैठक में डीएम को दी। बताया कि मुरलीनगर से बस स्टैंड की ओर चलने वाले ई-रिक्शा पीले रंग, अमहट से बस स्टेशन तक के ई रिक्शा लाल रंग, पयागीपुर से बस स्टेशन तक चलने वाले ई रिक्शा नीले और टाटिया नगर से बस स्टेशन तक चलने वाले ई रिक्शा हरे रंग के आधार पर संचालित होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Inquiry



Sultanpur News: उद्योग बंधु की बैठक में निवेश बढ़ाने पर जोर #Inquiry #SubahSamachar