Baghpat News: मेरठ और बागपत के भू-माफिया पर होगी एफआईआर

बागपत। यमुना खादर में प्लॉट काटकर वाले मेरठ के नंगला ताशी और बागपत के ईदगाह मोहल्ले के भू-माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। लोगों के डीएम के पास शिकायत करने के बाद जहां बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई। वहीं इन दोनों का नाम जांच में सामने आने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। नगर में यमुना पक्का घाट के पास ही खादर और दलितों के पट्टे की जमीन है। जहां प्लॉट काटकर बेचने शुरू कर दिए गए थे। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों को पता चला कि मालिक से खेती के लिए वह जमीन ली गई थी और खादर की जमीन में केवल खेती हो सकती है। इसके बावजूद वहां प्लॉट काटकर लोगों को बेचने शुरू कर दिए गए। जिससे डीएम राजकमल यादव के निर्देश पर तहसीलदार प्रसून कश्यप व नायब तहसीलदार विवेक मिश्रा के साथ ही लेखपाल ने वहां बुलडोजर चला दिया था। इसके साथ ही वहां के संबंधित कागज लेकर जांच शुरू कर दी गई थी। जिसमें पता चला कि किसान से उस जमीन को बागपत की ईदगाह काॅलोनी व मेरठ के नंगला ताशी में रहने वाले लोगों ने लेकर प्लॉट काटे हैं। उनके खिलाफ कई अन्य लोगों ने शिकायत डीएम को दी है। यमुना खादर में प्लॉट काटने वाले दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उसके बाद दोनों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Baghpat



Baghpat News: मेरठ और बागपत के भू-माफिया पर होगी एफआईआर #Baghpat #SubahSamachar