Ayodhya News: सात जिलों के संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों का होगा जमावड़ा
अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में मंगलवार को सात जिलों के संबद्ध 801 कॉलेजों के शिक्षकों का जमावड़ा होगा। कुलपति की ओर से विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) से वार्ता की कोई पहल नहीं किए जाने की स्थिति में सम सेमेस्टर परीक्षा बहु विकल्पीय प्रश्न के पैटर्न पर कराने के विरोध में शिक्षकों की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. जनमेजय तिवारी और महामंत्री प्रो. अमूल्य कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने कुलसचिव विनय कुमार सिंह से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था। इसके माध्यम से सात नवंबर तक पत्र का जवाब देने की अपेक्षा की गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पत्र का कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद ऑक्टा की कार्यकारिणी और संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के निर्णय के क्रम में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षक संघ का कहना है कि सम सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली में बदलाव का निर्णय किसी भी रूप में छात्र और शिक्षक हित में नहीं है। शिक्षक संघ अध्यक्ष ने बताया कि अयोध्या समेत गोंडा, बहराइच, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर और अमेठी के संबंद्ध कॉलेजों के प्राचार्य और शिक्षकों ने आंदोलन में शामिल होने के लिए सामूहिक अवकाश ले लिया है। मंगलवार को सभी अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में पहुंचेंगे। कुलपति की ओर से इस संबंध में कोई निर्णय न करने की स्थिति में धरना-प्रदर्शन तय है। कुलसचिव की ओर से कुलपति से वार्ता करने की सलाह दी गई थी। सोमवार को कुलपति के विश्वविद्यालय में मौजूद न रहने की स्थिति में उनसे संपर्क भी नहीं हो सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:53 IST
Ayodhya News: सात जिलों के संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों का होगा जमावड़ा #ThereWillBeAGatheringOfTeachersFromAffiliatedCollegesOfSevenDistricts #SubahSamachar
