मिशन 2024: हरियाणा के सभी लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा की बड़ी रैली, 29 जनवरी को सोनीपत में गरजेंगे अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी रैली करेगी। हर रैली में केंद्र से भाजपा का बड़ा नेता या फिर कोई केंद्रीय मंत्री इसमें शिरकत करेगा। इसके लिए भाजपा ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है। इसी कड़ी में 29 जनवरी को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की गोहाना में रैली होनी है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का दावा है कि रैली ऐतिहासिक होगी और तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शुक्रवार यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि इससे पहले फरीदाबाद में अमित शाह की और कुरुक्षेत्र लोकसभा के क्षेत्र कैथल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली हो चुकी हैं। शेष लोकसभा क्षेत्रों में आगामी दिनों में रैलियां की जाएंगी। धनखड़ ने कहा कि 29 जनवरी को अमित शाह दोपहर से शाम तक हरियाणा में रहेंगे। इस दौरान वह रैली को संबोधन के साथ-साथ एक तीर्थ स्थल का दर्शन करेंगे और एक लोकसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे। एक सवाल के जबाब में धनखड़ ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए 4 लाख पन्ना प्रमुख तैयार किए जाने हैं। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि पिछली बार सरकार ने 15 अगस्त का कार्यक्रम 75 स्थानों पर मनाया था। इस बार भी सरकार 75 स्थानों पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। नेताजी सुभाष चंद्र की जयंती गत वर्ष हमने हर गांव और हर वार्ड में मनाई थी। इस बार हर ब्लॉक में जयंती मनाई जाएगी। वहीं संत रविदास जयंती को प्रदेश स्तर पर यमुनानगर, नरवाना और गुरुग्राम में मनाने का निर्णय लिया गया है। 11 फरवरी को भिवानी में होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक धनखड़ ने कहा कि दिल्ली में दो दिन हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब हरियाणा भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। बैठक में जी 20 सम्मेलन को लेकर केंद्र के नेता द्वारा पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ ही देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी इसकी जानकारी दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मिशन 2024: हरियाणा के सभी लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा की बड़ी रैली, 29 जनवरी को सोनीपत में गरजेंगे अमित शाह #CityStates #Chandigarh #Haryana #Sonipat #HaryanaNews #HaryanaBjp #HaryanaNewsToday #अमितशाह #LokSabhaElection2024 #HaryanaNewsInHindi #SubahSamachar