Air India: 'रनवे पर एक और विमान था', एअर इंडिया उड़ान की आपात लैंडिंग पर सांसद वेणुगोपाल ने बयां की आपबीती
तिरुवनतंपुरम से दिल्ली जा रहे एअर इंडिया के विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैडिंग को लेकर फ्लाइट में सवार कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने आपबीती बयां की है। उन्होंने कहा कि जब हमारा विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने वाला था तो यहां रनवे पर एक और विमान था। मैंने इसे लेकर डीजीसीए से बात की है। वे मामले की जांच करेंगे। इसके अलावा एक और कांग्रेस सांसद के सुरेश ने भी लैंडिंग को लेकर जानकारी दी। #WATCH | Delhi: quot;There should be an inquiry into the issue. An unfortunate incident happened yesterday. It was announced by the pilot that there was another aircraft on the runway when we were going to land. I spoke to DGCA as well. Let them have an inquiry. Air India is… pic.twitter.com/biNXtm5crFmdash; ANI (@ANI) August 11, 2025 दरअसल 10 अगस्त को एअर इंडिया का विमान संख्या AI2455 तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रहा था। रास्ते में मौसम खराब था और तकनीकी समस्या पर विमान की चेन्नई में आपात लैंडिंग कराई गई थी। घटना को लेकर विमान में सवार यात्री और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। कल एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। पायलट ने घोषणा की कि जब हम उतरने वाले थे, तब रनवे पर एक और विमान था। मैंने डीजीसीए से भी बात की। उन्हें जांच करने दीजिए। एअर इंडिया झूठ बोल रही है। मामले में कांग्रेस सांसद और विमान के यात्री के. सुरेश ने कहा कि कल शाम 7:45 बजे एअर इंडिया की उड़ान त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुई। एक घंटा 10 मिनट के बाद, पायलट ने घोषणा की कि रडार प्रणाली में संचार समस्या थी, इसलिए हमें चेन्नई वापस जाना पड़ा। फिर पायलट ने घोषणा की कि हम चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरने वाले हैं, लेकिन रनवे को छूने से पहले उड़ान फिर से तेज गति से ऊपर चली गई। सभी यात्री घबरा गए। उन्होंने कहा किहवाई अड्डे के ऊपर 45 मिनट तक उड़ान भरने के बाद पायलट ने घोषणा की कि हम उतरने वाले हैं, और उड़ान सुरक्षित रूप से उतर गई। 160 यात्री सुबह 4:30 बजे के आसपास दूसरे विमान से दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरे। एअर इंडिया और DGCA को इस मामले की जांच करनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:59 IST
Air India: 'रनवे पर एक और विमान था', एअर इंडिया उड़ान की आपात लैंडिंग पर सांसद वेणुगोपाल ने बयां की आपबीती #IndiaNews #National #AirIndia #AirIndiaPlaneEmergencyLanding #CongressMpVenugopal #NationalNews #SubahSamachar