Rishikesh News: रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की लगी रही भीड़

- रोडवेज की 15 बसों के देहरादून रैली में जाने से बिगड़ी व्यवस्था- यात्रियों को बसों का करना पड़ा इंतजारसंवाद न्यूज एजेंसीऋषिकेश। सप्ताहांत पर रोडवेज बस अड्डे पर भीड़ लगी रही। रोडवेज की 15 बसों के प्रधानमंत्री की रैली में देहरादून जाने से स्थिति बिगड़ गई। यात्रियों को देहरादून और हरिद्वार जाने के लिए बसों का इंतजार करना पड़ा। जो भी रोडवेज बस आ रही थी यात्री उसी के पीछे दौड़ रहे थे।देहरादून में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में मुख्यालय से 15 रोडवेज बसों को एआरटीओ ऋषिकेश के सुपुर्द करने के आदेश मिले थे। ऋषिकेश डिपो की ओर से 15 बसों को शनिवार को एआरटीओ ऋषिकेश के सुपुर्द किया गया था। रोडवेज बसों के देहरादून जाने से रविवार को स्थिति बिगड़ गई। जिन बसों को देहरादून भेजा गया उन बसों में देहरादून, हरिद्वार और दिल्ली रूट की बसें हैं। इन बसों के रैली में जाने से ऋषिकेश से हरिद्वार और देहरादून के लोकल का संचालन प्रभावित रहा। यात्रियों को आईएसबीटी में बसों का इंतजार करना पड़ा। जो भी बस आ रही थी उस बस के पीछे यात्री दौड़ रहे थे। यह स्थिति सुबह से शाम तक रही। रोडवेज के अधिकारियों ने अनुबंधित बस चालकों से अतिरिक्त फेरे लगवाकर स्थिति संभाली।-----------रोडवेज की 15 बसाें को देहरादून रैली में भेजा गया था। यह बसें शनिवार को एआरटीओ ऋषिकेश के सुपुर्द की गई थी। वीकेंड पर हरिद्वार और देहरादून रूट पर यात्रियों का दबाव था। कुछ बसाें के अतिरिक्त फेरे लगवाकर स्थिति नियंत्रित की गई।- अबरार अहमद, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ऋषिकेश रोडवेज डिपो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की लगी रही भीड़ #ThereWasACrowdOfPassengersAtTheRoadwaysBusStand #SubahSamachar