कोटा रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी: दयोदय एक्सप्रेस में सांप की अफवाह से मचा हड़कंप, जांच में निकला रबर का खिलौना
कोटा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अजमेर से जबलपुर जा रही दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों ने सांप होने की सूचना दी। सांप देखे जाने की खबर फैलते ही एसी कोच के यात्रियों में दहशत फैल गई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलने के बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा तुरंत कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे। आरपीएफ जवानों की मौजूदगी में ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंचते ही एसी कोच A1 और A2 की बारीकी से जांच की गई। यात्रियों ने दावा किया था कि इन्हीं दोनों कोचों में सांप देखा गया है। पढ़ें;: शेखावाटी में बदला मौसम, न्यूनतम तापमान डबल डिजिट में पहुंचा; फतेहपुर में पारा 9.4 डिग्री दर्ज जांच के दौरान किसी भी जीवित सांप के निशान नहीं मिले। कुछ देर बाद कोच के अंदर एक रबर का नकली सांप मिला, जिससे पूरा मामला साफ हो गया। पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि एक बच्चा करीब डेढ़ फीट लंबे रबर के सांप से खेल रहा था, जो खेलते समय उसके हाथ से गिरकर सीट के नीचे चला गया। किसी यात्री ने उसे असली सांप समझ लिया और देखते ही देखते खबर पूरे कोच में फैल गई। स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि इससे पहले सवाई माधोपुर से कोटा के बीच भी आरपीएफ जवानों ने ट्रेन में तलाश की थी, लेकिन तब भी कोई सांप नहीं मिला था। रेलवे ने की थी अतिरिक्त तैयारी दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन रात करीब 9:30 बजे कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचती है। एसी कोच में सांप होने की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन ने एहतियातन A1 और A2 कोच को ट्रेन से अलग करने और अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी कर ली थी, ताकि यात्रियों में दहशत न फैले। हालांकि, नकली सांप मिलने के बाद रेलवे और यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद दोनों कोचों को ट्रेन से अलग किए बिना ही आवश्यक सुरक्षा के साथ ट्रेन को जबलपुर के लिए रवाना कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 09:56 IST
कोटा रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी: दयोदय एक्सप्रेस में सांप की अफवाह से मचा हड़कंप, जांच में निकला रबर का खिलौना #CityStates #Kota #Rajasthan #KotaNews #KotaViralNews #KotaLatestNews #KotaHindiNews #SubahSamachar
