बच्चों और समाज के बीच कर्तव्य का संबंध होना चाहिए :पदम सिंह

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित मंगलमय कॉलेज में नेह नीड फाउंडेशन की ओर से सर्जन-2025 का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि नेह नीड का अर्थ है नेह यानी प्रेम-स्नेह और नीड यानी घोंसला या घर, जो सेवा का आधार है। उन्होंने कहा कि बच्चों और समाज के बीच कर्तव्य का संबंध होना चाहिए। बच्चों को समाज के प्रति उत्तरदायी बनाना और समाज को बच्चों के प्रति संवेदनशील बनाना ही इस श्रेष्ठ कार्य की दिशा है। डॉ. नितिन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों को आत्मनिर्भर बनाती है और ऐसे प्रयास भारत को सशक्त भविष्य की ओर ले जाएंगे। प्रो. हरीश भाटिया ने कहा कि नेह नीड फाउंडेशन जिस तरह से शिक्षा, संस्कार और समाज-निर्माण में योगदान दे रहा है, वह अनुकरणीय है। नेह नीड के ट्रस्टी कुलदीप शर्मा ने कहा कि कोई भी सामाजिक कार्य तब ही सफल होता है जब उसमें समाज के विभिन्न वर्गों का सामूहिक प्रयास जुड़ता है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बच्चों और समाज के बीच कर्तव्य का संबंध होना चाहिए :पदम सिंह #ThereShouldBeARelationshipOfDutyBetweenChildrenAndSociety #SubahSamachar