बैरी-हरखर में दो माह से नहीं हो रही है पानी की आपूर्ति : अवस्थी

संवाद न्यूज एजेंसीबिलासपुर। ग्राम पंचायत बैरी के हरखर क्षेत्र में पिछले दो माह से कई जगह पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है। स्थिति यह है कि यहां स्थित वैटनरी अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्र जैसे महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान भी पानी के बिना जूझ रहे हैं।बार-बार शिकायत करने के बावजूद जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक किसी ने इस समस्या का समाधान नहीं किया। ग्रामीण देवराज अवस्थी ने बताया कि वैटनरी अस्पताल में प्रतिदिन लोगों की आवाजाही रहती है। पशुओं और पालतू जानवरों के इलाज के लिए आने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल स्टाफ को साफ-सफाई और उपचार के लिए हर समय पानी की आवश्यकता रहती है, लेकिन दो महीने से नल सूखे पड़े हैं। इसी तरह उप स्वास्थ्य केंद्र में भी हालात गंभीर बने हुए हैं। यहां गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और प्रसव के बाद की महिलाओं का आना-जाना रहता है, लेकिन पानी न होने से साफ सफाई व मूलभूत सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। साथ लगती सरकारी जमीन पर चल रहे वाशिंग सेंटर को खुलेआम हजारों लीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है, जबकि सरकारी दफ्तरों और जनता के लिए पानी उपलब्ध नहीं है। वहीं, विभाग के सहायक अभियंता प्यारे लाल ठाकुर ने कहा कि उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। अब मामले का पता चला है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बैरी-हरखर में दो माह से नहीं हो रही है पानी की आपूर्ति : अवस्थी #ThereIsNoWaterSupplyInBairi-HarkharForTwoMonths:Awasthi #SubahSamachar