Moradabad News: स्टेडियम में खेल नहीं, खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़

मुरादाबाद। सोनकपुर स्टेडियम में खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। तीन साल से स्टेडियम में हैंडबाॅल, बाॅक्सिंग, जूडो और टेबल टेनिस जैसे प्रमुख खेलों के कोच नहीं हैं। इन खेलों के खिलाड़ी प्रतिदिन स्टेडियम में आते हैं और खुद ही अभ्यास करते हैं। उन्हें खेलों की तकनीकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है। पहले स्टेडियम में इन खेलों के कोच थे, जिनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता में शहर का नाम रोशन कर चुके हैं। स्टेडियम में कोच की नियुक्ति नहीं होने से खिलाड़ियों का मनोबल लगातार गिरता जा रहा है। खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें काफी नुकसान हो रहा है और भविष्य में खेलों में कॅरिअर की संभावनाएं भी धूमिल हो रही हैं। हैंडबाॅल खिलाड़ी सचिन गुप्ता और बॉक्सिंग खिलाड़ी सिद्धार्थ ने कहा कि वह बिना किसी मार्गदर्शन के अभ्यास कर रहे हैं। खेल की तकनीकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है। स्टेडियम में कोविड के समय से ही हैंडबाॅल कोच का पद खाली है। अन्य खेलों में भी पिछले तीन वर्षों से कोच की नियुक्ति नहीं हुई है। बाॅक्सिंग खिलाड़ी अनुज ने बताया कि उनके परिवार के लोग भी चिंतित हैं। उनका कहना है कि बिना कोचिंग और पेशेवर प्रशिक्षण के राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं तक पहुंच पाना मुश्किल है।राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ियों का कहना है कि योग्य और अनुभवी कोच की नियुक्ति के लिए कई बार अधिकारियों से आग्रह किया जा चुका है, लेकिन कोच की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। --------------कोच की नियुक्ति खेल निदेशालय की ओर से होती है। जब भी स्थानीय खेलों को लेकर जानकारी मांगी जाती है तो यहां से जिन खेलों के कोच नहीं हैं, उनकी रिपोर्ट तैयार कर भेज दी जाती है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी खेलों के कोचों की नियुक्ति हो जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को सुविधा होगी। - जितेंद्र यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: स्टेडियम में खेल नहीं, खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ #ThereIsNoGameInTheStadium #Players'FutureIsBeingMessedWith #SubahSamachar