Dehradun News: कांग्रेस के नेतृत्व परिवर्तन से कोई लाभ नहीं
देहरादून। भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रवीन्द्र जुगरान ने कांग्रेस में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तन पर कहा कि यह उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि मुख्य विपक्ष दल कांग्रेस मृत विपक्ष बनकर रह गया है। नेतृत्व परिवर्तन से कुछ होने वाला नहीं। भाजपा चाहती है कि राज्य हित में मुख्य विपक्षी दल सक्रिय, सशक्त व सकारात्मक भूमिका में रहे, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं देता। राज्य गठन के बाद आज तक ऐसा कमजोर व मृत विपक्ष कभी नहीं रहा। जुनूनी, वचनबद्ध व संकल्प वाला नेतृत्व सड़क से सदन व सर्वोच्च न्यायालय तक संघर्ष करता है। केवल औपचारिकता के लिए बयानबाजी तक सीमित नहीं रहता। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:24 IST
Dehradun News: कांग्रेस के नेतृत्व परिवर्तन से कोई लाभ नहीं #ThereIsNoBenefitFromTheChangeInCongressLeadership. #SubahSamachar
