पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में पिछले वर्ष के मुकाबले भारी कमी

इस वर्षफसल कटाई के मौसम में कुछ अच्छी खबर है। पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में पिछले वर्षके मुकाबले भारी कमी आई है। वर्षोंसे फसल अवशेषों को जलाने पर अंकुश लगाने की कोशिशें की जा रही हैं। इस वर्षके आंकड़े बताते हैं कि कोशिशें रंग ला रही हैं। जानकारों का कहना है कि उपग्रह से मिली जानकारी से पता चलता है कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 40 प्रतिशत से ज्यादा और हरियाणा में लगभग 50 फीसदी कमी आई है। इससे आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण कम होने की उम्मीद है। डॉ. रविंद्र खैवाल, प्रोफेसर और पर्यावरण के जानकार का कहना है कि पिछले वर्षके मुकाबले अगर में 2024 के मुकाबले देखूं तो पंजाब में 40 परसेंट की गिरावट है। वही गिरावट हरियाणा में 50 परसेंट की है। लेकिन अगर हम 12 से 24 का एवरेज मिलाकर देखते हैं। तो इसमें जो पंजाब है उसमें 87 परसेंट की गिरावट है और हरियाणा में 91 परसेंट की गिरावट है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 12:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में पिछले वर्ष के मुकाबले भारी कमी #CityStates #Chandigarh-punjab #StubbleBurning #StubbleBurningInPunjab #StubbleBurningNewsInHindi #StubbleBurningInPunjabLatestNews #StubbleBurningLatestNewsInHindi #StubbleBurningDataPunjab #KisantakNewsInHindi #परालीजलाना #SubahSamachar